हापुड़ (शिखर समाचार) लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित भव्य डांडिया नाइट समारोह ने रविवार की शाम को यादगार बना दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोगों ने गरबा की लय पर थिरकते हुए शहर की संस्कृति और उत्सव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अभिषेक पांडेय, एचपीडीए के वीसी डॉ नितिन गौड, ब्रिगेडियर अजय गर्ग, एडीएम संदीप कुमार और एएसपी विनीत भटनागर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गायक अलीशा अरोड़ा की प्रस्तुति पर सैकड़ों लोग देर रात तक नृत्य करते रहे। कार्यक्रम में लक्की ड्रा के छह विजेताओं को चांदी के सिक्के भेंट किए गए।
डीएम अभिषेक पांडेय का संदेश: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ें और सरकारी विद्यालयों के विकास में निभाएं भूमिका
डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करना चाहिए, ताकि लोग अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहें। उन्होंने सुझाव दिया कि क्लब सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक कक्षाओं के निर्माण में सहयोग करे। इस पर क्लब के सदस्यों संजय कृपाल और प्रदीप गुप्ता ने एक कक्षा निर्माण की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया।
वीसी डॉ नितिन गौड ने कहा कि लायंस क्लब न केवल समाजसेवा में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक एकता को भी मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब के पदाधिकारी जिस समर्पण से कार्य कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है।
ब्रिगेडियर अजय गर्ग का प्रेरणादायक संदेश: देश सेवा और एकता में हर नागरिक की भूमिका
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-national-poets-conference-was-held/
ब्रिगेडियर अजय गर्ग ने कहा कि देश सेवा का जज़्बा केवल सेना तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में हर व्यक्ति के भीतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि मिशन शक्ति अभियान अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है।
लायंस क्लब की पहल: समाज सेवा में एंबुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन और वाटर कूलर जैसी सुविधाओं का योगदान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dcp-rural-surendranath-tiwari/
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक चौकड़ायत ने बताया कि संस्था द्वारा शहर में एंबुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन और वाटर कूलर जैसी सेवाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि क्लब समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत है।
चेयरमैन सचिन एसएम ने कहा कि दिवाली जैसे त्योहारों पर क्लब ऐसे आयोजन कर समाज में खुशियां बांटने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ समाजसेवा तक सीमित नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी प्रोत्साहित करना है।
स्वास्थ्य जागरूकता की ओर बड़ा कदम: लायंस क्लब द्वारा आगामी स्वास्थ्य जांच शिविर की घोषणा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/plastic-free-campaign-municipal-corporation/
सचिव प्रणव आर्य ने बताया कि निकट भविष्य में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन राकेश वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में संस्था के इंटरनेशनल डायरेक्टर विनय मित्तल, जिला गर्वनर डॉ विनय सिसोदिया, पंकज बिजलवान, प्रथम जिला उपाध्यक्ष सीए आदित्य गुप्ता और द्वितीय जिला गवर्नर नवनीत अग्रवाल का सम्मान किया गया। बच्चों के लिए विशेष रूप से मैजिक शो का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर विजय गोयल, प्रमोद गर्ग, राकेश गर्ग, अशोक गुप्ता, चक्रवर्ती गर्ग, अतुल गुप्ता, डॉ दुष्यंत बंसल, अनुज जैन, राजीव सिंहल, सुरेश कुमार गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, भरत कृपाल, अखिलेश गर्ग, विनेश कृपाल, सुबोध आर्य, सुरेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, आदित्य गोयल, अजय अग्रवाल, अजय मित्तल, सीए अमित कृष्णा गर्ग, अशोक माहेश्वरी, अतुल गोयल, नरेश शर्मा, डॉ नवीन मित्तल, प्रशांत मांगलिक, प्रशांत अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डॉ विपिन गुप्ता, विपिन गर्ग, धीरज गर्ग, प्रशांत मित्तल, पुनीत मित्तल, राजीव कुमार सिंहल, रजत कृष्ण गर्ग, राकेश गर्ग, संजीव गोयल, डॉ देवेंद्र वशिष्ठ, ध्रुव गुप्ता, गौरव सर्राफ, हर्षित अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पूरे आयोजन के दौरान हर्ष, उमंग और संस्कृति की अनूठी झलक ने यह साबित कर दिया कि लायंस क्लब न केवल समाजसेवा का पर्याय है, बल्कि सामूहिक उत्सव और भारतीयता का प्रतीक भी बन चुका है।