Greater Noida को मिली नई सौगात, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ स्पाइन व बैक पेन क्लिनिक

राष्ट्रीय शिखर
4 Min Read
Greater Noida gets a new gift: Spine and Back Pain Clinic launched at Yatharth Super Speciality Hospital IMAGE CREDIT TO YATHARTH HOSPITAL

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी और भागदौड़ भरी दिनचर्या के बीच बढ़ते पीठ दर्द और रीढ़ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1 (परी चौक के पास) ने अत्याधुनिक स्पाइन एवं बैक पेन क्लिनिक की शुरुआत की। उद्घाटन अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी और मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. सुनील बलियान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर न्यूरो साइंसेज़ विभाग की टीम भी मौजूद रही।

पीठ दर्द से राहत की नई उम्मीद: यथार्थ हॉस्पिटल ने लॉन्च किया अत्याधुनिक स्पाइन और बैक पेन क्लिनिक

ALSO READ:https://www.patrika.com/ghaziabad-news/ghaziabad-sub-inspector-richa-sachan-death-case-new-twist-19876760

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह क्लिनिक उन मरीजों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जो लगातार पीठ दर्द, कमर दर्द या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी दिक़्क़तों से परेशान रहते हैं। आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी इस क्लिनिक को खास बनाती है। संचालन की जिम्मेदारी डॉ. सुमित गोयल, डॉ. राहुल शर्मा और डॉ. अक्षय शिरोडकर जैसे अनुभवी चिकित्सकों को सौंपी गई है, जो न्यूरोसर्जरी, स्पाइन सर्जरी और पेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में लंबे अनुभव रखते हैं।

यथार्थ हॉस्पिटल ने क्लिनिक का स्थान भी मरीजों की सुविधा के लिहाज से तय किया है। अस्पताल के बेसमेंट-1 में ओपीडी रूम नंबर 10 और 11 को इस क्लिनिक के लिए निर्धारित किया गया है। परामर्श समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा ताकि मरीज नियमित रूप से विशेषज्ञों से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकें।

स्पाइन क्लिनिक लॉन्चिंग पर विशेष छूट: यथार्थ हॉस्पिटल से मिलेगी पीठ दर्द की समुचित और सस्ती इलाज की सुविधा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-sewer-accident-ceo-takes-strict-action/

शुरुआती चरण में अस्पताल ने मरीजों के लिए विशेष ऑफर की भी घोषणा की है। लॉन्चिंग के मौके पर आने वाले मरीजों को ओपीडी कंसल्टेशन और कई महत्वपूर्ण जांचों जिनमें एमआरआई और डेक्सा स्कैन भी शामिल हैं पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि यह पहल उन लोगों के लिए राहत का बड़ा कदम होगी, जो अब तक उच्च स्तरीय इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों का रुख करने को मजबूर होते थे।

इस अवसर पर डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि आज के समय में पीठ दर्द और रीढ़ की समस्याएं बेहद आम होती जा रही हैं, लेकिन लोग इन्हें मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं। परिणामस्वरूप समस्या गंभीर हो जाती है। यथार्थ अस्पताल का यह नया क्लिनिक मरीजों को समय पर, सुरक्षित और प्रभावी इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, डॉ. सुनील बलियान ने कहा कि इस क्लिनिक की स्थापना यथार्थ हॉस्पिटल की विशेष सेवाओं में नया अध्याय जोड़ेगी और अब ग्रेटर नोएडा के निवासियों को विशेषज्ञ उपचार के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment