वसुंधरा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न : देशभक्ति, समाजसेवा और साहित्य की भावनाओं से ओतप्रोत रही कवियों की प्रस्तुतियाँ

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
A grand National Poets' Conference was held in Vasundhara: The poets' performances were filled with feelings of patriotism, social service, and literature IMAGE CREDIT TO Roop Chaudhary

गाजियाबाद (शिखर समाचार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार की शाम सेक्टर-7, वसुंधरा स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं स्व. भानुप्रताप शुक्ल स्मृति सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन लगातार 25 वर्षों से आयोजित हो रहा है, जो गाजियाबाद की सांस्कृतिक और साहित्यिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन चुका है। इस निरंतर आयोजन ने न केवल शहर बल्कि पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। हर वर्ष यह आयोजन समाज में रचनात्मकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता की भावना को सशक्त करने का कार्य करता है।

साहित्य और कविता की परंपरा जारी रखने का संकल्प: मंच पर उमड़ा जोश और एकता का संदेश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/in-pratap-vihar-the-gda-took-strict-action/

आयोजक मंडल ने बताया कि इस परंपरा को आगे भी उसी उत्साह और गरिमा के साथ जारी रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी साहित्य और कविता से जुड़ाव महसूस कर सकें।

कार्यक्रम का आयोजन रूप चौधरी (पूर्व विधायक) के संयोजन में किया गया। मंच संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक गजेन्द्र सोलंकी ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे कार्यक्रम में जोश और उत्साह बनाए रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय जोशी (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, संगठन, भाजपा) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य और कविता समाज को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, प्रेरणा और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

कवियों ने सजीव किया देशप्रेम और संवेदनाओं का संगम: मंच पर छाए भावपूर्ण काव्य रचनाएँ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/in-pratap-vihar-the-gda-took-strict-action/

मंच पर कवि हरीओम पँवार, सरदार प्रताप फौजदार, डॉ. सीता सागर, डॉ. सरिता शर्मा, वेदप्रकाश वेद, मनवीर मधुर, सुदीप भोला, यशपाल यश और सूरज मणि सहित देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। कवियों की प्रस्तुतियों में देशप्रेम, सामाजिक समरसता, व्यंग्य और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कवि एवं साहित्यप्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। आयोजन समिति ने बताया कि इस स्मृति समारोह का उद्देश्य केवल कवियों का सम्मान करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना है।

शब्दों की शक्ति से समाज को दिशा: रूप चौधरी ने सभी का किया आभार व्यक्त, भविष्य में निरंतर आयोजनों का संकल्प

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bhojpur-additional-cp-alok-priyadarshi-raided/

अंत में आयोजक रूप चौधरी ने सभी अतिथियों, कवियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शब्द की शक्ति ही समाज को दिशा देती है, इसलिए ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में शहर के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से कार्तिकेय शर्मा, जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व महापौर आशा शर्मा, सचिन सिंघल, अशोक भाटी, पार्षद राजकुमार भाटी, सतेंदर चौधरी, विनीत त्यागी (मंडल अध्यक्ष), श्रीभगवान अग्रवाल, प्रतिमा राजीव शर्मा, नरेश भाटी, गौरव सोलंकी, शिल्पा आशीष चौधरी, नीलम भारद्वाज, कुसुम मनोज गोयल, कविता भाटी, पूर्व उपमहापौर राजेश्वर प्रसाद, युधिष्ठिर चौधरी, अंकित चौधरी, दक्ष भाटी, शिवम् त्यागी, बिजेन्द्र नागर और नरेश नागर सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कवि सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना की और आयोजन समिति को इस सांस्कृतिक परंपरा को 25 वर्षों से निरंतर बनाए रखने के लिए बधाई दी।

WhatsApp Image 2025 10 12 at 9.13.47 PM
Share This Article
Leave a comment