मेरठ (शिखर समाचार)
सिवालखास विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दबथुवा में स्व० जगेन्द्र चौधरी द्वितीय मेमोरियल 49वीं जूनियर बालक स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जूनून का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि पंडित आदेश फौजी ने समारोह का शुभारंभ टॉस उछालकर किया और फाइनल मुकाबले में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें उत्साहित किया।
रोमांचक मुकाबला: बागपत ने मेरठ को हराकर जीता प्रथम स्थान, खिलाड़ियों को मिले खास पुरस्कार
इस वर्ष की प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला मेरठ और बागपत की टीमों के बीच रोमांचक रूप से खेला गया, जिसमें बागपत की टीम ने 37 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मेरठ की टीम 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए भारतीय मतदाता संघ ने पुरस्कार स्वरूप टैकसूट प्रदान किए।
इस अवसर पर कुल 28 खिलाड़ियों और 10 आयोजक मंडल को टैकसूट वितरण के माध्यम से सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता टीम बागपत को 5100 रुपये नगद, द्वितीय स्थान पर रही मेरठ टीम को 3100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त बेस्ट कैचर हर्ष ढाका और रेडर वरुण को 1100-1100 रुपये नगद प्रदान कर खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ावा दिया गया।
खेल भावना और समर्पण की जीत: आयोजकों और मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bhojpur-additional-cp-alok-priyadarshi-raided/
कार्यक्रम के संयोजक कोविंदर चौधरी और अनिल कुमार ने आयोजन की सफलता और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। मुख्यातिथि पंडित आदेश फौजी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों का सम्मान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को टैकसूट प्रदान किया और विजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर उनके समर्पण की प्रशंसा की।
समारोह में अनिल चौधरी, पवन शर्मा, प्रदीप शर्मा, योगेश गोस्वामी, हिमांशु पुंडीर, विकास चौधरी, अनुज चौधरी और संजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस प्रकार प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि खेल के प्रति नई पीढ़ी में आकर्षण और समर्पण भी जगाया।
