—- 50 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण के नाम, 115 हेक्टेयर की खरीद प्रक्रिया तेज़
आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के प्रमुख प्रवेश द्वार गाजियाबाद में सुनियोजित शहरी विकास की बड़ी तैयारी शुरू हो चुकी है। नई हरनंदीपुरम योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भूमि अर्जन के मोर्चे पर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने भूमि अर्जन की समीक्षा करते हुए बताया कि आने वाले समय में गाजियाबाद आधुनिक और सुव्यवस्थित शहरी विकास की नई मिसाल बनेगा।
हरनंदीपुरम पर बड़ा दांव: 501 हेक्टेयर के मजबूत लैंड बैंक से रचेगा विकास का नया खाका
ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-female-si-arrested-for-bribe-40079288.html
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य फोकस मजबूत लैंड बैंक तैयार करने पर है, जिसके तहत हरनंदीपुरम योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए कुल लगभग 501 हेक्टेयर भूमि का क्रय प्रस्तावित है, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा।
प्रथम चरण में अब तक आपसी सहमति से लगभग 50 हेक्टेयर भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में संपन्न हो चुका है, जबकि करीब 115 हेक्टेयर भूमि का क्रय प्रक्रिया में है। भूमि अर्जन को और गति देने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है, ताकि प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी हो सके।
किसानों से सीधा संवाद: समर्पित वेबसाइट से भूमि क्रय प्रक्रिया हुई पारदर्शी और भरोसेमंद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-identity-of-bijnor-will-emerge-in-palika-darpan/
किसानों से संवाद को सरल, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा एक समर्पित वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, जहां भूमि क्रय से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे किसानों को प्रक्रिया की सही जानकारी मिल रही है और पारदर्शिता बनी हुई है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत सेटेलाइट सर्वे और टोपोग्राफिकल सर्वे सहित योजना का विस्तृत लेआउट अगले तीन महीनों में तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद जमीन पर विकास कार्य तेज़ी से शुरू कर दिए जाएंगे। हरनंदीपुरम योजना के धरातल पर उतरते ही गाजियाबाद को सुनियोजित शहरी विकास, बेहतर बुनियादी ढांचे और आधुनिक सुविधाओं की नई पहचान मिलेगी, जिससे शहर के विकास को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी।
