गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(GDA) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने नूरनगर को बंधा रोड से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में अनावश्यक देरी न हो और मानसून से पहले की गतिविधियाँ समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष वत्स ने कहा कि यह सड़कें केवल भौतिक संपर्क का जरिया नहीं होंगी
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष वत्स ने कहा कि यह सड़कें केवल भौतिक संपर्क का जरिया नहीं होंगी, बल्कि राजनगर एक्सटेंशन सहित आसपास के इलाकों के लिए एक नई विकास रेखा भी बनेंगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें से लगभग 32 करोड़ रुपये भूमि प्रतिकर के रूप में किसानों को दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह परियोजना किसानों की सहमति के बाद ही मूर्तरूप ले सकी है। उल्लेखनीय है कि नूरनगर ऐसा पहला गांव बन गया है जहां 100 प्रतिशत किसानों ने बिना किसी विवाद के सड़क निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दी है। इसके लिए किसानों से सर्किल दर से दोगुनी कीमत पर जमीन खरीदी जा रही है, जिसे हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई थी।
तैयारी के तहत मिट्टी भराई और संघनन का काम प्रगति पर है
वर्तमान में निर्माण से पहले की तैयारी के तहत मिट्टी भराई और संघनन का काम प्रगति पर है, ताकि बरसात के बाद पक्की सड़क के कार्य को बिना बाधा के शुरू किया जा सके। परियोजना में 18 मीटर चौड़ी सड़क की लंबाई लगभग 750 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क की लंबाई करीब 350 मीटर निर्धारित की गई है।

उपाध्यक्ष वत्स ने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण पूरा होने के बाद सड़क के नामकरण को लेकर जनता से सुझाव मांगे जाएं, ताकि यह परियोजना आमजन की भागीदारी से और अधिक जनोपयोगी बन सके।