गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जीडीए सख़्त, उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
GDA takes strict measures for air pollution control in Ghaziabad; Vice-Chairman Nand Kishore Kalal issues strict instructions to officials IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) शहर की हवा में बढ़ती धूल और धुएं की मात्रा पर अब गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के हर प्रावधान का सख्ती से पालन कराया जाए।

वायु गुणवत्ता सुधार मिशन: प्राधिकरण ने धूल और प्रदूषण नियंत्रण के लिए चार शिफ्ट में पानी छिड़काव और यांत्रिक उपायों को अनिवार्य किया

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-residents-of-sevi-villa-society-in-ghaziabad-frustrated-over-delayed-aoa-elections-201762784826620.html

बैठक में उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता सुधार को सामूहिक मिशन के रूप में लिया जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ लगातार कार्य करें। प्राधिकरण की सभी कालोनियों में दिनभर चार शिफ्टों में पानी का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाएगा, ताकि सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर रोक लग सके। इसके लिए वॉटर स्प्रिंकलर, रोड स्वीपिंग मशीनें, जेटिंग मशीनें और एंटी-स्मोक गन का निरंतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने बताया कि वर्तमान में प्राधिकरण की सभी कालोनियों में दो शिफ्टों में पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट इलाकों में भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसके अलावा, भट्ठियों में कोयला जलाने वालों और खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आईएएस नंद किशोर कलाल का निर्देश: निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण और ग्रीन नेट अनिवार्य

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-corporation-has-started-repair-work/

आईएएस नंद किशोर कलाल ने बिल्डर साइटों की निगरानी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट लगाई जाए, निर्माण सामग्री खुले में न रखी जाए और एंटी-स्मोक गन रोजाना चलती रहे। प्राधिकरण की परियोजनाओं और बिल्डर साइटों दोनों पर धूल उड़ने से बचाव के लिए लगातार पानी का छिड़काव जरूरी बताया गया।

उन्होंने प्रवर्तन और निर्माण अनुभागों को संयुक्त मॉनिटरिंग टीम गठित कर यह सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए कि प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कूड़ा या वेस्ट मटेरियल न जलाए।

उपाध्यक्ष की अपील: स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त शहर के लिए नागरिकों को नियमित पानी छिड़काव में सहयोग करना चाहिए

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/urges-speedy-resolution-of-inquiries-pending/

उपाध्यक्ष ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें और स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने कहा, पर्यावरण की शुद्धता और शहर की स्वच्छता केवल प्रशासन नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष अभियान शहर की वायु गुणवत्ता को सुधारने और नागरिकों को स्वस्थ, स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment