राजनगर एक्सटेंशन में अतिक्रमण पर जीडीए की बड़ी कार्रवाई, शराब की दो अवैध दुकानें सील

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
GDA takes major action against encroachment in Rajnagar Extension, seals two illegal liquor shops IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण और अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से जूडियो शोरूम और वीवीआईपी मॉल के पास फुटपाथ और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। यहां फुटपाथ और सड़क के हिस्से पर कब्जा कर पार्किंग चलाई जा रही थी, जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। प्राधिकरण ने इस अवैध पार्किंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई: सड़क अतिक्रमण और अवैध दुकानों को हटाकर प्राधिकरण ने दिखाया सख्त रुख

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/new-initiative-to-stop-corruption-in-traffic-136080079.html

कार्रवाई के दौरान 24, 30 और 40 मीटर चौड़ी सड़कों पर लगी अस्थायी दुकानों और पटरी पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। राजनगर रेजीडेंसी के सामने एंगल लगाकर रेस्टोरेंट और दुकानों के संचालन के लिए बनाए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। इसी लाइन में चल रही शराब की दुकान को प्राधिकरण ने सील कर दिया। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर अशोक चौधरी द्वारा एंगल और गर्डर लगाकर करीब 400 वर्ग मीटर में चलाई जा रही शराब की दुकान को भी बंद करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मौके पर प्राधिकरण का पूरा स्टाफ और थाना पुलिस भी मौजूद रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे स्वयं अपने अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करेगा।

WhatsApp Image 2025 10 03 at 6.46.20 PM
Share This Article
Leave a comment