गाजियाबाद (शिखर समाचार)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थित फ्लैट नंबर 326 जीडीए फ्लैट सोसायटी संजय कॉलोनी अर्थला की पहली मंजिल पर बने फ्लैट की छत 26 अगस्त की देर रात गिर गई। फ्लैट में सो रहे जाहिद पुत्र नियाजुद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष मकान मालिक, अलीमन पत्नी शहीद उम्र करीब 80 वर्ष (ज्यादा गंभीर अवस्था में चोटिल), शहनाज पत्नी जाहिद उम्र करीब 40 वर्ष, जाबिर पुत्र जाहिद उम्र करीब 22 वर्ष, नजराना पुत्री जाहिद उम्र करीब 20 वर्ष (गंभीर चोट) घायल हो गए।
घायलों को तत्पर उपचार: प्रशासन और चिकित्सकों का समन्वित प्रयास
घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस से एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर अरुण दीक्षित ने अस्पताल पहुंच कर घायल व्यक्तियों से मिले और प्रशासन द्वारा सहायता का आश्वासन दिया। उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अधिकारियों सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।