मनवीर सिंह हत्या मामला: बेटे की सुपारी पर पिता की निर्मम हत्या, चार गिरफ्तार, चाकू-ईंट और नकदी बरामद

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Manveer Singh Murder Case: Father Brutally Killed on Son’s Contract, Four Arrested; Knife, Brick, and Cash Recovered IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ देहात क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें मृतक मनवीर सिंह की हत्या उनके ही बेटे की योजना के तहत करवाई गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, ईंट और 52300 रुपये नकद बरामद किए हैं।

जमीन और पारिवारिक विवाद में बना हत्यारा बेटा, 12 लाख की सुपारी देकर कराया पिता का कत्ल

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-dengue-larvae-found-ghaziabad-in-house-fine-rs-10000-local18-9567120.html

घटना की जांच के दौरान पता चला कि मृतक मनवीर सिंह अपनी जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम करना चाहते थे। इस पर नाराज और अपने निजी स्वार्थ से प्रेरित उनके बेटे विशाल उर्फ सौरभ ने गुड्डू उर्फ रामगोपाल को 12 लाख रुपये सुपारी के रूप में देकर पिता की हत्या कराने का षड्यंत्र रचा।

पुलिस अधिकारी एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का बेटा विशाल, गुड्डू, बाबू उर्फ विक्रान्त और गगन पत्र पथ्य उर्फ प्रेमसुंदर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी विशाल ने स्वीकार किया कि उनके पिता अपनी जमीन वैधा जी के बेटे के नाम करने वाले थे और उनके पिता उनकी पत्नी पर भी अनुचित नजर रखते थे। इस वजह से उन्होंने हत्या कराने का निर्णय लिया।

पिता की जमीन हड़पने के लिए रचा खौफनाक षड्यंत्र, सुपारी किलिंग में बेटा समेत चार आरोपी गिरफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/retirement-ceremony-at-meerut-range-office/

आरोपी ने आगे बताया कि उसने गांव के ही गुड्डू से संपर्क किया, जिसने अपने साथियों बाबू और गगन के जरिए हत्या की योजना बनाई। 21 अगस्त 2025 को बैठक हुई और 26 अगस्त 2025 को सुबह मनवीर सिंह को खेत में शौच के दौरान चाकू से हमला कर उनके चेहरे को कुचल कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल ने गुड्डू को 1.5 लाख रुपये की पहली किस्त दी थी, जबकि कुल सुपारी 12 लाख रुपये तय हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामग्रियों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा दी है और न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया जाएगा। हापुड़ पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए साफ किया कि किसी भी तरह की संपत्ति या पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या कराने की योजना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आरोपी कानून के कठोर दायरे में लाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment