नोएडा (शिखर समाचार)। थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर शिकंजा कस दिया है, जो अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम पर नकली पुलिस कार्यालय चलाकर लोगों को ठगने की साजिश रच रहा था। यह ऑफिस इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के नाम से हाल ही में खोला गया था, लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर इस पूरे सेटअप का भंडाफोड़ कर दिया।
फर्जी पहचान और सरकारी दस्तावेजों का जखीरा बरामद, खुद को आईबी अधिकारी बताकर करते थे ठगी
छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां से नकली पहचान पत्र, फर्जी पासबुक, चेकबुक, स्टांप, सरकारी प्रतीकों की प्रतियां और आधिकारिक लेटरहेड समेत भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का हिस्सा बताकर लोगों से संपर्क करते थे और वेरिफिकेशन व जांच के नाम पर फंसाने का प्रयास करते थे।
पश्चिम बंगाल के छह आरोपी गिरफ्तार, फर्जीवाड़े में गाजियाबाद जैसे दूतावास प्रकरण से जुड़ाव की आशंका
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cds-focuses-on-strengthening-all-three-forces/
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विभाष, अराग्य, बाबुल, पिंटू पाल, समपम दल और आशीष शामिल हैं, जो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके नेटवर्क और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मानते हैं कि यह मामला गाजियाबाद में उजागर हुए फर्जी दूतावास प्रकरण की तर्ज पर काम करने वाला एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो सरकारी नाम और अधिकारों का दुरुपयोग कर आमजन को गुमराह करता था।

पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और बरामद दस्तावेज़ों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि पूरे षड्यंत्र की परतें खोली जा सकें।