कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर पारस प्लैटिनम सोसायटी पर 36 हजार का जुर्माना, एल्डिको ग्रीन मीडोज को चेतावनी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Due to negligence in waste management, Paras Platinum Society has been fined ₹36,000, while Eldeco Green Meadows has been issued a warning IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) स्वच्छता व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार को कई आवासीय सोसायटियों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एल्डिको ग्रीन मीडोज सेक्टर पाई और पारस प्लैटिनम सेक्टर स्वर्णनगरी में कूड़ा प्रबंधन की स्थिति की जांच की। एल्डिको ग्रीन मीडोज में कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया सामान्य रूप से ठीक पाई गई, लेकिन पूर्व में लगाए गए जुर्माने की राशि अब तक जमा नहीं कराई गई थी। प्राधिकरण ने सोसायटी प्रबंधन को सात दिन के भीतर जुर्माना अदा करने के निर्देश दिए हैं।

पारस प्लैटिनम सोसायटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का उल्लंघन, 36 हजार रुपये का जुर्माना

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-approval-for-holding-area-at-ghaziabad-railway-station-to-ease-passenger-experience-during-festivals-201760104634621.html

वहीं पारस प्लैटिनम सेक्टर स्वर्णनगरी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 का उल्लंघन पाया गया। सोसायटी परिसर में कचरे का उचित प्रोसेस नहीं किया जा रहा था। इस लापरवाही पर प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए 36 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। साथ ही अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि कचरे का निस्तारण नियमानुसार किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कार्रवाई न करनी पड़े।

प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने कहा कि हर सोसायटी की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर पर कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने निवासियों से अपील की कि स्वच्छता को केवल सरकारी जिम्मेदारी न समझें बल्कि इसमें अपनी सहभागिता दें ताकि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, हरित और सुंदर शहर बनाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment