भक्ति के सागर में डूबे श्याम भक्त, खाटू श्याम जन्मोत्सव पर हुआ भव्य कीर्तन महोत्सव

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Devotees immersed in the ocean of devotion to Shyam — a grand Kirtan Mahotsav was held on the occasion of Khatu Shyam’s birth anniversary IMAGE CREDIT TO REPORTER

बिजनौर (शिखर समाचार) सनातन मंदिर में खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को भव्य कीर्तन महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से उमड़े श्याम भक्तों ने भक्तिरस में सराबोर होकर देर रात तक भजनों पर झूमते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर पूजन अर्चन के साथ हुई। मंदिर परिसर में जैसे ही भक्ति की गूंज उठी, वातावरण पूर्णतः श्याममय हो गया।

भक्ति में डूबा समा: आकांक्षा मित्तल की सुरमयी प्रस्तुति पर झूम उठे श्रद्धालु

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-online-applications-open-for-sports-awards-in-ghaziabad-until-november-4-201762081614482.html

मुजफ्फरनगर से आए भजन गायक आलोक कुमार ने हे गणपत दिन दयाला से कीर्तन की शुरुआत की, जिसके बाद मंच पर जानी मानी भजन गायिका आकांक्षा मित्तल ने जब लाडला खाटू वाले का भजन सुनाया, तो भक्त अपने कदमों को थाम नहीं पाए और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नाच उठे। आकांक्षा मित्तल की मधुर आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर मौजूद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिससे श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

श्याम भक्ति में लीन श्रद्धालु: मंदिर परिसर में गूंजे जयकारे और छाया दिव्यता का आलोक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-cxo-meet-2025-held-at-its-mohan-nagar/

मंदिर प्रांगण में उमड़ी भीड़ के बीच हर ओर श्याम तेरी भक्ति निराली के जयकारे गूंजते रहे। महिलाएं और युवा भजनों की ताल पर झूमते हुए बाबा के दरबार में मनौती मांगते नजर आए। भक्तों की भीड़ के कारण पूरा मंदिर परिसर मेले जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्प सज्जा और घंटियों की मधुर ध्वनि से माहौल और भी अधिक दिव्य बन गया।

WhatsApp Image 2025 11 02 at 6.54.47 PM

आयोजन में प्रमुख रूप से उदय राठी, सुशील जैन, अनीता जैन, राखी राठी, रेनू चौधरी, सुमन, विपिन कुमार, संजय गुर्जर, सोनी, गौरव भारद्वाज, विवेक अहलावत, मुकेश चौधरी, लक्ष्य कर्णवाल, तरुण गुप्ता, नवीन गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्तों ने बताया कि खाटू श्याम का यह जन्मोत्सव हर वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक भव्य और भावनात्मक रहा। देर रात तक मंदिर परिसर में भजनों की मधुर गूंज और भक्तों की हर हर श्याम की पुकार गूंजती रही।

Share This Article
Leave a comment