ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
प्रदेश की औद्योगिक और शैक्षणिक शक्ति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने की दिशा में बुधवार को एक अहम कदम उठाया गया। आगामी 25 से 29 सितम्बर 2025 तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में उद्यमी संगठनों और शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी का जोर: प्रदर्शनी नहीं, प्रदेश की पहचान और भविष्य की दिशा तय करने का मंच
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह आयोजन केवल प्रदर्शनी भर नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध औद्योगिक क्षमता, शैक्षणिक दक्षता और नवाचार की शक्ति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का असाधारण अवसर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मंच पर प्रदेश की छवि और भविष्य की दिशा दोनों तय होंगी, इसलिए प्रत्येक संस्था और संगठन को अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस ट्रेड शो में विविध क्षेत्रों से जुड़े उत्पादों, सेवाओं और शोधपरक नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं। प्रतिभागियों को सरकार की ओर से हर संभव सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि प्रदर्शनी का लाभ व्यापक स्तर तक पहुँच सके।
नेटवर्क से नवाचार तक: जिलाधिकारी ने उद्यमी और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़ा ट्रेड शो की सफलता से
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/
उन्होंने उद्यमी संगठनों से आग्रह किया कि वे अपने नेटवर्क और संसाधनों के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें। वहीं, शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को इस आयोजन से जोड़ा जाए, ताकि वे व्यावहारिक अनुभव के साथ नवाचार की दिशा में प्रेरित हो सकें। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय मिलकर छात्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की व्यापक गतिविधियाँ चलाएँ, जिससे ट्रेड शो को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थान एक साथ आगे आएँ, तो यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक निवेश और वैश्विक व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देने वाला साबित होगा।

बैठक में उद्यमी संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत विभिन्न संगठनों और शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।