गाजियाबाद (शिखर समाचार)। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए गाजियाबाद में उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरुस्कार दिया जा रहा है। रविवार को डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। समीक्षा गोष्ठी में देहात क्षेत्र के सभी एसीपी और थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। गोष्ठी में उन्होंने जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करते हुए क्राइम को कंट्रोल करने के सख्त आदेश दिए। इतना ही नहीं क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि के संचालन पर संबंधित पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
पुलिस कर्मियों को आईजीआरएस और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार
एसीपी सिद्धार्थ गौतम को अपने सर्किल के दोनों थानों को आईजीआरएस निस्तारण में प्रथम स्थान दिलाने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा थाना अध्यक्ष लोनी, थाना अध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी, थाना अध्यक्ष निवाड़ी, थाना अध्यक्ष भोजपुरी व आईजीआरएस कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम आईजीआरएस रैंकिंग पाने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। चौकी प्रभारी गंग नहर प्रशांत कुमार को धारा 34 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र और नगद पुरुस्कार दिया गया। ग्रामीण जोन के 11 पुलिस कर्मियों को विवेचना, जाँच सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं थाना मुरादनगर के तीन विवेचकों को सीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट विवेचक चुनते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार दिया गया। ऐसा करने से अन्य पुलिस कर्मियों में भी बेहतर कार्य करने का कॉन्फिडेंस डेवलप होता है। आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को मोटिवेट किया जाएगा।