दिनदहाड़े दुकान पर धावा : जूता कारोबारी पर लूट की नाकाम कोशिश, सिर फोड़कर फरार हुए बदमाश

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Daylight attack on a shop: Failed robbery attempt on a shoe trader, miscreants fled after injuring him on the head IMAGE CREDIT TO REPORTER

मुरादनगर (शिखर समाचार) सुभाष मंडी के सामने स्थित गर्ग शूज़ शोरूम पर रविवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब तीन युवकों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान संचालक दिनेश गर्ग पर लकड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

दुकानदार पर हमला—जूते लौटाने के बहाने हुई लूट की कोशिश

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghaziabad-municipality-imposes-heavy-fines-for-littering-and-launches-cleanliness-campaign-201765117082383.html

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:15 बजे तीन युवक दुकान पर पहुंचे और एक जोड़ी जूते खरीदे। कुछ देर बाद तीनों वापस लौटे और जूता लौटाने के बहाने पैसे वापस मांगने लगे। जैसे ही दुकानदार ने पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डाला, तभी एक युवक ने झपट्टा मारकर रुपये छीनने की कोशिश की। दुकानदार द्वारा विरोध किए जाने पर एक आरोपी ने लकड़ी से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

शोरगुल सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर दौड़े तो तीनों युवक भागने लगे। इसी दौरान लोगों ने एक आरोपी अनस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

गंभीर घायल दुकानदार—पुलिस ने CCTV खंगाल कर दर्ज किया मुकदमा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/festivities-in-jewar-ahead-of-the-pm/

घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पीड़ित के बेटे उज्ज्वल की तहरीर पर मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना पर व्यापार मंडल से जुड़े पंकज गर्ग और ज्ञानेंद्र सिंघल ने गहरी चिंता जताते हुए इसे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल बताया है। उन्होंने दिनदहाड़े हुई इस वारदात को बेहद चिंताजनक बताते हुए प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Share This Article
Leave a comment