गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में सोया पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा, जहां बड़े पैमाने पर सोया पनीर बनाने का कार्य किया जा रहा था। छापा मारने के लिए खुद एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के अंदर गंदगी में ही सोया पनीर बनाने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचित कर टीम को मौके पर बुलाया और खाद्य विभाग की टीम ने सोया पनीर के सैंपल को संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। खास बात यह है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शांति नगर अंडरपास पर सोया पनीर निर्माण का खुलासा, खाद्य विभाग ने जांच के लिए नमूने लिए
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोया पनीर बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम शांति नगर अंडरपास के पास पहुंची। वहां स्वेतांक त्यागी और लगभग 6 मजदूर मौके पर मौजूद थे, जिनके द्वारा सोयाबीन से सोया पनीर बनाने का कार्य किया जा रहा था। मौके से ही खाद्य विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद सीएफएसओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बिना लाइसेंस सोया पनीर फैक्ट्री का खुलासा, गलत लाइसेंस उपयोग पर कार्रवाई जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modis-karnataka-visit/
जिला खाद्य अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि सोया पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। फैक्ट्री चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस गाजियाबाद खाद्य विभाग ने नहीं दिया है। फैक्ट्री संचालक बिना लाइसेंस के ही सोया पनीर बनाने का कार्य कर रहा था। स्वेतांक त्यागी द्वारा दिखाया गया लाइसेंस दूसरी जगह का है, जिसे निरस्त करवाने का कार्य भी किया जा रहा है।