बड़ी राहत : गाजियाबाद में नहीं बढ़ेगा हाउस टैक्स, मेयर का बड़ा फैसला, जनता को मिली मुस्कान की सौगात

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त, गाजियाबाद नगर निगम

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें हाउस टैक्स में किसी तरह की बढ़ोतरी का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में हुई अहम सदन बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया, जिसकी घोषणा खुद मेयर सुनीता दयाल ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम फिलहाल किसी तरह की टैक्स वृद्धि नहीं करेगा और नागरिक पुराने टैक्स दरों के अनुसार ही भुगतान करते रहेंगे।

पार्षद एकजुट होकर विरोध में उतर आए और नए टैक्स निर्धारण पर सवाल उठाए

बैठक की शुरुआत में ही हाउस टैक्स को लेकर माहौल गर्म हो गया था। सभी दलों के पार्षद एकजुट होकर विरोध में उतर आए और नए टैक्स निर्धारण पर सवाल उठाए। लंबी बहस और चर्चा के बाद मेयर ने स्पष्ट किया कि बिना पुनः सर्वे के किसी प्रकार की टैक्स वृद्धि नहीं की जाएगी। जैसे ही यह ऐलान हुआ, बैठक में मौजूद पार्षदों ने हर्षध्वनि के साथ निर्णय का समर्थन किया।

मेयर ने स्पष्ट किया कि नगर निगम सीमा में आने वाले सभी क्षेत्रों का दोबारा सर्वेक्षण कराया जाएगा और उसी के आधार पर भविष्य में टैक्स की दरें तय होंगी। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक कोई भी नई दर लागू नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर भी दस्तावेजों में अनिवार्य होंगे। यदि किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई, तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस निर्णय की जानकारी शासन को दी जाएगी

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस निर्णय की जानकारी शासन को दी जाएगी और टैक्स से संबंधित कोर्ट केस में भी यह रुख प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में मौजूद रहे दिग्गज
इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद अतुल गर्ग, मंत्री व साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, शहर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।

मेयर ने कहा कि जनता के सवालों का जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है

मेयर ने कहा कि जनता के सवालों का जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। बीते दिनों हाउस टैक्स को लेकर नागरिकों की चिंताएं लगातार सामने आ रही थीं। इसलिए यह जरूरी हो गया था कि बिना ठोस आधार के टैक्स बोझ न बढ़ाया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सहमति और पारदर्शी प्रक्रिया के बिना कोई भी टैक्स दर नहीं बदली जाएगी।

गाजियाबाद में अब टैक्स नहीं बढ़ेगा, जनता को राहत और पारदर्शिता दोनों का वादा। नगर निगम का यह फैसला शहरवासियों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आया है।

Share This Article
Leave a comment