हरनंदीपुरम योजना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : वाहन को जब्त कर किया सीज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Authority Takes Major Action Against Illegal Soil Mining in Harnandipuram Scheme Area: Vehicle Seized and Confiscated IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही महत्वपूर्ण हरनंदीपुरम योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ती मिट्टी खनन की शिकायतों के मद्देनज़र प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है। देर रात प्राधिकरण के ओएसडी राजीव रत्न सिंह ने संबंधित थाना पुलिस के सहयोग से औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक वाहन पकड़ा गया। मौके पर ही वाहन को जब्त कर सीज कर दिया गया।

अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी नजर: प्राधिकरण की सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/woman-hypnotized-and-robbed-in-ghaziabad-136189177.html

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिलने पर प्राधिकरण द्वारा एक अन्य वाहन को भी सीज कराया गया था। प्राधिकरण ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में मिट्टी का अवैध खनन न होने पाए।

विकास क्षेत्र में अनुशासन: अवैध गतिविधियों पर प्राधिकरण की कड़ी नज़र और पर्यावरण संरक्षण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/to-maintain-law-and-order-during-festivals/

यह कार्रवाई प्राधिकरण की उस सख्त नीति का हिस्सा है जिसके तहत विकास योजनाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि योजना क्षेत्र का विकास निर्धारित मानकों के अनुरूप और पर्यावरणीय संतुलन के साथ किया जा सके।

Share This Article
Leave a comment