42 दिन बाद डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव, बहन की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
After 42 days, on the DM's orders, the body of the married woman was exhumed from the grave; police took action based on the sister's complaint IMAGE CREDIT TO POLICE

नगीना/बिजनौर (शिखर समाचार) जिलाधिकारी के आदेश के बाद नायब तहसीलदार अजब सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर 42 दिन बाद विवाहिता शाजिया परवीन का शव कब्र से निकालकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। यह कार्रवाई पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर की गई।

दहेज प्रताड़ना में मिली एक और जान: मृतका की बहन ने निकाह से जुड़े अमानवीय अत्याचारों का किया खुलासा

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-police-recover-150-stolen-mobile-phones-worth-35-lakhs-in-ghaziabad-201760529246008.html

जानकारी के अनुसार मृतका की बहन नाजिया परवीन ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनकी बहन का आठ वर्ष पूर्व मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी अजहरुद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था। निकाह के समय दान स्वरूप सामान दिया गया था, लेकिन शादी के बाद अजहरुद्दीन और उसके परिवार द्वारा लगातार दहेज की मांग और मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना की जाती रही।

तहरीर में नाजिया परवीन ने यह भी बताया कि शाजिया परवीन की मौत 2 सितंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। इसके बाद मृतका के पति और उसके परिजन पुलिस की नजर से बचने के लिए मोहल्ले के कुछ लोगों की मदद से शाजिया का शव बढ़ापुर रोड स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अजब सिंह ने कब्रिस्तान से शव बरामद कर बिजनौर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/factory-act-1948-health-and-safety-training/

जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार अजब सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पीड़ित परिवार की निशानदेही पर मोहल्ला छिप्पीपाड़ा, नाबीना मदरसे के पास स्थित कब्रिस्तान में जाकर शव को बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया।

इस मामले में पुलिस जांच जारी है और परिवार का कहना है कि न्याय सुनिश्चित होने तक मामले पर नजर रखी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment