गाजियाबाद (शिखर समाचार) राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से 45 मीटर, 30 मीटर तथा नए प्रस्तावित 18 मीटर और 24 मीटर मार्गों की स्थिति का जायजा लिया गया।
ठेकेदार की सुस्ती पर उपाध्यक्ष का सख्त निशाना: 24 मीटर जोनल रोड का निरीक्षण, कड़ी कार्रवाई के संकेत
प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले 24 मीटर जोनल रोड (सी-6) का निरीक्षण किया गया। स्थल पर पाया गया कि कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है और ठेकेदार द्वारा तकनीकी टीम की कोई तैनाती नहीं की गई थी। कुल 7000 घन मीटर मिट्टी में से केवल 200 घन मीटर ही भरी गई थी। उपाध्यक्ष ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि स्थल पर सुपरवाइजर्स तैनात कर लेयर-बाय-लेयर मिट्टी भराई करवाई जाए। मार्ग की संपीड़न प्रक्रिया वाइब्रेट्री कॉम्पैक्टर से सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही, कार्य में लापरवाही और तकनीकी टीम न होने पर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। मिट्टी की गुणवत्ता की भी जांच कराई जाएगी।
इसके बाद 24 मीटर जोनल रोड (डी-2) का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि मार्ग पर पर्याप्त कार्मिक तैनात कर दिन-रात मिट्टी भराई करवाई जाए। वहीं 18 मीटर मार्ग पर विद्युत पोलों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए।
30 मीटर जोनल रोड (बी-2) निरीक्षण: विद्युत पोल हटाने और भूमि जुटाव को लेकर कड़ा निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-the-auspicious-occasion-of-navratri-ims/
30 मीटर जोनल रोड (बी-2) का निरीक्षण करते समय ठेकेदार और तकनीकी टीम स्थल पर मौजूद मिली। हालांकि मार्ग के मध्य में विद्युत पोल बने हुए पाए गए, जिन्हें स्थानांतरित करने के लिए विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। भू-अर्जन अनुभाग को मार्ग के शेष निर्माण हेतु आवश्यक भूमि जुटाव की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश भी दिया गया।
45 मीटर जोनल रोड (ए-6) का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि ठेकेदार और तकनीकी टीम पूरी तरह से तैनात हैं और मार्ग के अंतिम हिस्से पर विद्युत पोलों के स्थानांतरण का समन्वय पहले ही किया जा चुका है। उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण और गंदगी पर भी कड़ी नजर रखी। एक स्थान पर अवैध शराब ठेका और अन्य दुकानें चलती मिलीं। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन को तत्काल इन अवैध संरचनाओं को बंद कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, प्रस्तावित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के पास 24 मीटर जोनल रोड का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि भूमि जुटाव और निर्माण का प्राकलन तैयार कर कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कराया जाए।