हापुड़ (शिखर समाचार) जिले के पिलखुवा क्षेत्र में बुधवार को छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली से आ रही एक कैंटर गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी के नीचे से बहते खून जैसे तरल पदार्थ ने शक को पुख्ता कर दिया और तलाशी के दौरान उसके अंदर से बड़ी मात्रा में पशु अवशेष बरामद हुए।
संगठन की सतर्कता से खुलासा: संदिग्ध गाड़ी में बहता रक्त जैसा द्रव, पुलिस ने कार्रवाई की
संगठन से जुड़े क्षितिज शंकर पांडे ने बताया कि वह बीते कई दिनों से गाजीपुर स्थित पशु अपघटन केंद्र से निकलने वाली संदिग्ध गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। बुधवार को जब एक कैंटर से रक्त जैसा द्रव बाहर बहता दिखा तो कार्यकर्ताओं ने उसका पीछा शुरू किया और छिजारसी टोल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर वाहन को रुकवा लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेकर बरामद अवशेषों को जेसीबी की मदद से जंगल में गाड़ दिया। साथ ही नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
संगठन की पहल से गिरफ्तारी: दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, जांच तेज
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-act-2013internal-committee/
इस कार्रवाई के दौरान संगठन के अन्य कार्यकर्ता विवेक कुमार, अमन ठाकुर, अंकित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि चालक को कैंटर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच तेज कर दी गई है ताकि इस अवैध गतिविधि में शामिल नेटवर्क की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।