त्यौहारों को लेकर गाजियाबाद के सभी थानों सहित पुलिस कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A special cleanliness drive was carried out in all police stations and police offices in Ghaziabad in preparation for the festivals IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आगामी त्यौहारों को लेकर गाजियाबाद के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में विशेष योगदान किया। अलमारी की साफ सफाई से लेकर घास और झाड़ियां की कटिंग भी की गई। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर आगामी त्यौहारों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए रविवार को सभी थानों, शाखाओं, इकाइयों एवं कार्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा: पुलिस अधिकारियों ने टीम भावना से किया श्रमदान, लिया स्वच्छ कार्यस्थल का संकल्प

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-uppcs-fo-exam-shocking-absenteeism-19200-only-6896-commission-administration-shocked-local18-9728153.html

अभियान के तहत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने एक टीम भावना के साथ सक्रिय रूप से भाग लेकर साफ सफाई कर श्रमदान किया। अधिकारियों ने श्रमदान करते हुए पुलिस कर्मियों को अपने आसपास क्षेत्र में सफाई बनाए रखने के लिए मोटिवेट भी किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार ने यह संकल्प लिया कि स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल ही कार्यकुशलता एवं सकारात्मक वातावरण की आधारशिला है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, थाना अध्यक्ष मोदीनगर नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने सफाई अभियान में विशेष योगदान किया।

WhatsApp Image 2025 10 12 at 4.39.39 PM
Share This Article
Leave a comment