बिजनौर (शिखर समाचार) नगर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने और विकास योजनाओं को ठोस दिशा देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बिजनौर ने नगरीय निकाय गजेटियर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद की एक विशेष बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने की, जबकि संचालन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने किया।
हर घर का डाटा, हर परिवार की कहानी — नगर विकास की नई रूपरेखा तैयार
बैठक में मुरादाबाद मंडल के आयुक्त के निर्देशों के तहत तैयार किए जा रहे गजेटियर के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इंदिरा सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का प्राथमिक डाटा एकत्र किया जाएगा। इस सर्वे के माध्यम से नगर के विकास की नई रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि आने वाले समय में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसमें परिवारों से उनकी आय, रोजगार, शिक्षा, आवास, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी जानकारियां ली जाएंगी।
सटीक आंकड़ों से सजेगा नगर विकास का खाका — गजेटियर बनेगा भविष्य की योजनाओं की नींव
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-commissioner-orders-resolution/
अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो कर्मचारियों की टीम गठित की गई है जो घर-घर जाकर सूचनाएं संकलित करेगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए क्रॉस चेकिंग की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि यह गजेटियर भविष्य की विकास योजनाओं का आधार बनेगा और इससे शासन स्तर पर भी नगर की वास्तविक स्थिति का स्पष्ट आंकलन संभव होगा। बैठक में भाजपा नेता डॉ. बीरबल सिंह, कर अधीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी, अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह, अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा, कर निरीक्षक सुंदरलाल, सभासद जुल्फिकार बेग उर्फ बेबी, तुफैल अहमद, संजय बिश्नोई, प्रभाकर और घनश्याम दास गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने गजेटियर तैयार किए जाने की पहल को नगर विकास के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
