गाजियाबाद के सभी थानों पर वादी संवाद दिवस का किया गया आयोजन

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
All police stations in Ghaziabad organized a “Citizen Dialogue Day.” IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने विवेचनाओं का पारदर्शिता से निस्तारण करने के लिए प्रत्येक बुधवार को वादी संवाद दिवस आयोजन करने के आदेश दिए थे। पुलिस आयुक्त के आदेश पर गाजियाबाद के सभी थानों पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एफआईआर
एनसीआर और गुमशुदगी के पीड़ितों को विवेचक से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान विवेचकों ने वादी को उसके मुकदमे से संबंधित सभी जानकारी दी। इतना ही नहीं वादी को उसके मुकदमे से संबंधित परामर्श भी दिया गया, जिससे उसको न्याय मिल सके और दोषी को सजा। वादी संवाद दिवस के दौरान नगर जोन – 71, ट्रांस हिंडन जोन -53 और ग्रामीण जोन- 104 वादी उपस्थित हुए। गाजियाबाद के सभी थानों पर एकत्रित हुए 228 वीदियों को उनके मुकदमे से संबंधित सभी जानकारी दी गई। थानों पर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में वादी का विवेचक से संवाद कराया गया।

WhatsApp Image 2025 11 12 at 8.22.23 PM
Share This Article
Leave a comment