गाजियाबाद (शिखर समाचार)। लूट, चोरी व गुमशुदा मोबाइल को बरामद करने के लिए गाजियाबाद में पुलिस ने मोबाइल रिकवरी अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत नगर जोन के सभी थानों व सर्विलांस टीम ने 150 मोबाइल बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। पुलिस ने मोबाइल रिकवर करने के बाद उनके स्वामियों को वापस लौटा दिए है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड पोर्टल पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग व मोबाइल खोने की शिकायतें प्राप्त हुई थी।
तकनीकी विश्लेषण और मैन्युअल इनपुट से बड़ी सफलता: नगर जोन पुलिस ने बरामद किए 150 मोबाइल फोन, 35 लाख की कीमत के
नगर जोन पुलिस ने सर्विलांस व मैन्युअल इनपुट के आधार पर बरामद किए, जिसके लिए तकनीकी एविडेंस का गहन विश्लेषण किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 150 मोबाइल फोन बरामद किए है, जिनकी अनुमानित लागत 35 लाख रुपए है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को सपुर्द कर दिए गए है। थाना कोतवाली नगर ने 40, थाना विजयनगर ने 40, थाना सिहानी गेट ने – 15, थाना नंदग्राम ने – 17, थाना कविनगर ने 14, थाना मधुबन बापूधाम ने 18 और थाना साइबर ने 6 मोबाइल बरामद किए।
