गाजियाबाद (शिखर समाचार)। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी ने सोमवार को सर्किल लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी एवं थाना लोनी में लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण करने के आदेश विवेचकों को दिए। उन्होंने विवेचकों के साथ बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए आदेशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इतना ही नहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने थाना लोनी का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने के लिए मोटिवेट भी किया। खास बात यह है कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश विवेचकों को दिए। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी थाना लोनी पहुंचे।
पुलिस थानों में सुधार की दिशा में सख्त कदम: महिला सुरक्षा और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
वहां पहुंच कर उन्होंने थाना लोनी का निरीक्षण किया और थाना परिसर में साफ सफाई रखते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के आदेश दिए। थाना लोनी में उन्होंने मिशन शक्ति के रजिस्टर को चेक करते हुए प्राथमिकता पर महिला संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम, थाना अध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी, थाना अध्यक्ष लोनी व दोनों थानों के विवेचकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने 6 माह से लंबित सभी विवेचनाओं का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के आदेश दिए। महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए विवेचकों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा क्राइम के ग्राफ को काम करने के लिए बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए। शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार पूर्ण गुणवत्ता से कार्य करने के लिए सभी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त दोनों थाना अध्यक्षों को जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण विस्तारण करते हुए पीड़ित से फीडबैक लेने हेतु आदेशित किया गया।
