हिण्डन नदी की साफ सफाई को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Meeting Held Under DM's Chairmanship to Discuss Cleanliness of Hindon River IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हिण्डन नदी की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ जुटे हुए है। महात्मा गांधी सभागार कलैक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हिण्डन नदी एवं उसके घाटों को स्वच्छ, सुन्दर एवं अविरल बनाने हेतु बैठक आहूत हुई। बैठक में डीएम ने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र हिण्डन नदी के जल को स्वच्छ एवं घाटों की सफाई हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने हिण्डन नदी के जल को स्वच्छ, धारा को अविरल एवं घाटों के सौन्दर्यकरण के सम्बंध में सभी विभागों एवं सम्बंधित विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया गया। उन्होने नगर निगम एवं सिंचाई विभाग को हिण्डन नदी के आस-पास एवं जल की गंदगी को साफ कराने हेतु निर्देशित किया।

हिण्डन नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: अधिकारियों ने दिए सुधारात्मक निर्देश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-national-poets-conference-was-held/

गाजियाबाद में 57 किलोमीटर लंबी हिण्डन नदी के अन्तर्गत आने वाले तीन ब्लॉक लोनी, रजापुर, मुरादनगर व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिण्डन नदी के किनारे सफाई करवाते हुए पेड़ लगाये जाएं, जिससे मिट्टी का कटान एवं जल की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा सके। नदी में गिरने वाले सभी छोटे बड़े नालों को टै​प किया जाएं, जिससे जल की गुणवत्ता में सुधार हो सकें। उन्होने इस सम्बंध में विशेषज्ञों की भी राय ली और हिण्डन नदी को स्वच्छ, अविरल एवं उसके घाटों को सुन्दर बनाने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि हिण्डन नदी को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जाएं। हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हिण्डन नदी को स्वच्छ, अविरल एवं सुन्दर बनाना। बैठक में डीएफओ ईशा तिवारी, सीडीओ अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, नगर निगम गाजियाबाद, प्रदूषण विभाग, सिंचाई विभाग, सम्बंधित सभी ईओ, विशेषज्ञ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment