ग्रेनो वेस्ट की इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी में स्वास्थ्य जांच शिविर से गूंजा रविवार, वेलनेस फार्मेसी ने बढ़ाया लोगों का हौसला

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The IROZ Sampranam Society in Grno West echoed with the Health Check-up Camp on Sunday, where Wellness Pharmacy boosted the morale of the residents IMAGE CREDIT TO Committee

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेनो वेस्ट स्थित इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी में रविवार का दिन स्वास्थ्य जागरूकता के नाम रहा। वेलनेस फार्मेसी की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और पुरुषों ने उत्साह के साथ अपनी जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ली।

स्वास्थ्य शिविर में अत्याधुनिक जांच सुविधाएं: विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी स्वस्थ जीवन की सलाह

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-digital-safety-training-for-seniors-in-ghaziabad-vishvas-news-google-initiative-40006818.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

इस शिविर में रक्त जांच और हड्डियों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनों की व्यवस्था की गई थी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार यादव ने एक-एक व्यक्ति की जांच कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया और आवश्यक परामर्श दिया। दोनों डॉक्टरों ने लोगों को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने, नियमित जांच कराने और संतुलित आहार लेने की सलाह दी।

सोसायटी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों में नई चेतना जगाई। कई वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इस तरह के शिविर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का अवसर देते हैं। वहीं, महिलाओं ने कहा कि अक्सर व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य की उपेक्षा हो जाती है, लेकिन ऐसे आयोजनों से उन्हें समय रहते जांच कराने का मौका मिलता है।

वेलनेस फार्मेसी की पहल: समाज तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bhojpur-additional-cp-alok-priyadarshi-raided/

वेलनेस फार्मेसी की इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर करना है। फार्मेसी प्रतिनिधियों ने बताया कि आगे भी विभिन्न सोसायटियों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

सोसायटी के निवासियों ने वेलनेस फार्मेसी का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल वास्तव में सराहनीय है, जिसने न केवल स्वास्थ्य जांच का अवसर दिया बल्कि लोगों में जागरूकता का संदेश भी फैलाया।

WhatsApp Image 2025 10 12 at 5.05.07 PM
Share This Article
Leave a comment