नंदग्राम पिंक बूथ पुलिस ने मात्र 3 घंटे में गुमशुदा बच्ची को तलाश कर परिजनों को किया सपुर्द

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Nandgram Pink Booth police tracked down the missing girl within just 3 hours and handed her over to her family IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। महिला पुलिस अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को मुठभेड़ में लगातार पकड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मानवता का फर्ज निभाते हुए गुमशुदा बच्चों को प्राथमिकता पर ढूंढ रही है। ताजा मामला गाजियाबाद के नंदग्राम पिंक बूथ का है। महिला पिंक बूथ टीम ने मात्र 3 घंटे में गुमशुदा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सपुर्द किया। बच्ची को वापस पाकर परिजनों ने महिला पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी कड़ी में घुकना निवासी पूनम पत्नी सतवीर नंदग्राम पिंक बूथ पर पहुँची और वहां पहुंचते ही उसने महिला पुलिस टीम को अपनी 13 वर्षीय मानसिक पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना दी।

13 वर्षीय मानसिक रोगी बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-approval-for-holding-area-at-ghaziabad-railway-station-to-ease-passenger-experience-during-festivals-201760104634621.html

बच्ची की जानकारी लेते ही महिला पुलिस टीम बीट इंचार्ज से कोऑर्डिनेटर करते हुए बच्ची की तलाश में लग गई। बच्ची को तलाशने के लिए बीट ग्रुप पर मैसेज सर्कुलेट करते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर छानबीन शुरू की गई। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मात्र 3 घंटे में शिव मंदिर सिहानी से बच्ची को स:कुशल बरामद किया। बच्ची को बरामद करने के बाद पुलिस ने स:कुशल परिजनों को सपुर्द कर दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि 13 वर्षीय बच्ची को स:कुशल बरामद कर लिया गया है और परिजनों को सपुर्द कर दिया गया है। बच्ची मानसिक रोगी होने के कारण घर से चली गई थी।

WhatsApp Image 2025 10 10 at 7.20.00 PM
Share This Article
Leave a comment