गाजियाबाद (शिखर समाचार)। जीडीए के इंदिरापुरम हैंड ओवर होने के बाद से ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक वहां का जीर्णोद्धार करने में जुटे हुए है। इंदिरापुरम में इस समय लगभग 100 करोड़ के विकास कार्य चल रहे है। नगर आयुक्त अब स्वर्ण जयंती पार्क का सौंदर्यकरण करवाने में लग गए है, जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। पार्क का सौंदर्यकरण करते हुए नगर निगम अब आय भी अर्जित करेगा। इंदिरापुरम के नीति खंड 2/3 में स्वर्ण जयंती पार्क लगभग 101175 वर्ग मीटर में बना हुआ है। पार्क में एमपी थियेटर, नौका विहार, फाउंटेन, आकर्षक झूले, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल तथा 40 दुकान भी बनी हुई है, जिसमें एंट्री फीस भी लगती है। नगर निगम पार्क को व्यवस्थित करते हुए आय अर्जित करने के लिए निविदा आमंत्रित कर चूका है, जोकि 25 अक्टूबर को खुलेगी।
“स्वर्ण जयंती पार्क की पुनर्व्यवस्था के लिए 10 लाख की निविदा, गाजियाबाद नगर निगम करेगा बेहतर रखरखाव
निविदा में 10 लाख मिनिमम धनराशि प्रतिमा के लिए रखी गई है, जिसके लिए बोली भी लगाई जाएगी। टेंडर लेने वाले को गाजियाबाद नगर निगम का स्वर्ण जयंती पार्क पूर्ण रूप से व्यवस्थित करना होगा। प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम इंदिरापुरम क्षेत्र के पार्कों को बेहतर रूप से व्यवस्थित करने में जुटा हुआ है। प्रतिदिन पार्कों की साफ सफाई नियमित पानी का छिड़काव, के साथ-साथ रखरखाव का कार्य भी कर रहा है। बड़े पार्क के लिए निविदा भी आमंत्रित की जा रही है। स्वर्ण जयंती पार्क एक भव्य पार्क है, जहां से राजस्व की प्राप्ति के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने निविदा आमंत्रित की है। 25 अक्टूबर को अंतिम तिथि है, जिसमें नियम अनुसार आगे की कार्यवाही करते हुए स्वर्ण जयंती पार्क की टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। ऐसा करने से शहर वासियों के साथ-साथ निगम का भी हित होगा।