सेक्टर पी-2 में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अभियान : 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Greater Noida Authority's campaign against single-use plastic in Sector P-2: 20 kilograms of plastic seized IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग और पर्यावरण पर उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में जागरूकता अभियान को और व्यापक रूप दे दिया है। एसीईओ लक्ष्मी वीएस के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर पी-2 के शॉपिंग काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।

सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से दुकानदारों को जागरूक किया: पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-igrs-not-received-public-feedback-complaint-disposal-negligence-strict-attitude-district-magistrate-local18-ws-e-9717536.html

टीम ने काम्प्लेक्स में मौजूद दुकानदारों, छोटे और बड़े रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों, किराना दुकानों और शराब की दुकानों को सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता सत्र के दौरान यह बताया गया कि प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग न केवल नालियों और गटर में जाम पैदा करता है, बल्कि मिट्टी और पानी को भी नुकसान पहुंचाता है।

निरीक्षण के दौरान मौके पर ही लगभग 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन बरामद की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना, सुपरवाइजर और प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मी निरीक्षण में मौजूद रहे।

प्राधिकरण की कड़ी निगरानी: सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए उठाए गए ठोस कदम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mission-shakti-5-following-the-orders/

प्राधिकरण ने इस मौके पर यह भी साफ किया कि अभियान केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लगातार सड़कों, बाजारों और शॉपिंग एरिया में निगरानी की जाएगी। इसके तहत प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए दुकानों में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे और आवश्यकतानुसार नियमित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इस कदम का उद्देश्य न सिर्फ नियमों का पालन कराना है, बल्कि जनता में पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदार नागरिकता की भावना को भी मजबूत करना है। शहरवासियों को संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करना और वैकल्पिक सामग्री अपनाना सभी के लिए फायदेमंद है।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 7.38.03 PM
Share This Article
Leave a comment