आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने रचा पति की हत्या का षड्यंत्र, 5 गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
5 Min Read
Along with her lover, wife masterminds husband's murder plot; 5 arrested IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। बीती 7 अगस्त 2025 को थाना मसूरी क्षेत्र में रफीकाबाद फाटक के पास हुई आसिफ की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में आसिफ की पत्नी अरसी, उसके आशिक रिहान, रिहान के साथी बिलाल, जीशान और उबैश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए। खास बात यह है की हत्या के आरोप में गुलफाम, दानिश और फरमान अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। संवाददाता सम्मेलन में एसीपी मसूरी लिपि नगायाच ने बताया कि जेल चौकी से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रफीकाबाद फाटक के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में पता चला कि व्यक्ति को दो गोली लगी है और एक गोली मौके से बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान डासना निवासी आसिफ के रूप में हुई थी और उसके भाई अनवर ने थाना मसूरी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया और उसके बाद आसिफ की पत्नी एवं चार पुरुष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दोस्तों के बीच गहरे रिश्ते और घातक साजिश: आसिफ की हत्या का खुलासा

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-igrs-not-received-public-feedback-complaint-disposal-negligence-strict-attitude-district-magistrate-local18-ws-e-9717536.html

पुलिस ने उनके पास से अवैध असलाह भी बरामद किया है। हत्या के आरोप में 3 अभियुक्त अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी, एनडीपीएस जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चिकन की दुकान करने वाले रिहान और आसिफ की दोस्ती लगभग 3 साल पहले हुई थी। 2024 में आसिफ के जेल जाने के बाद रिहान का उसके घर आना जाना शुरू हो गया। इस दौरान उसके और अरसी के बीच में संबंध गहरे हो गए एवं दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया। 2025 में आसिफ के जेल से छूटने के आने के बाद उसे रिहान और अरसी के संबंधों की पूरी जानकारी हो गई व आसिफ ने अरसी का फोन भी छीन लिया। आसिफ के घर से जाने के बाद रिहान अरसी से मिलने के लिए जाता था और एक दिन आसिफ ने दोनों को पकड़ लिया। अरसी को हासिल करने के लिए रिहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आसिफ की हत्या का षड्यंत्र रचा। आसिफ जब अपनी दूसरी पत्नी पूजा से मिलने के लिए जा रहा था तभी रफीकाबाद फाटक पर रिहान, जीशान व उबैश ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

आसिफ को मारने के लिए रिहान ने लगभग 1 महीने पहले अरसी को नशीली गोलियां दी थी। लेकिन किसी कारण अरसी नशीली गोलियां आसिफ को नहीं दे पाई और आसिफ को गोलियों के बारे में जानकारी लगने के बाद दोबारा हत्या का षड्यंत्र रचा गया।

एक हफ्ते रैकी के बाद हुई हत्या

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mission-shakti-5-following-the-orders/

आसिफ की हत्या करने के लिए लगभग 25 दिन पहले रिहान ने षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया था। आसिफ की हत्या करने के लिए अरसी ने उसे बताया कि आसिफ शाम के समय अपनी दूसरी पत्नी पूजा से मिलने जाता है। शाम के समय हत्या करने के लिए एक हफ्ते तक आसिफ की रैकी की गई और रफीकाबाद फाटक का स्थान चुनने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतक आसिफ की पत्नी अरसी और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी में अभी 3 अभियुक्त फरार है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 7.37.34 PM
Share This Article
Leave a comment