ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बुधवार को जिला अस्पताल गौतमबुद्ध नगर में ‘कन्या जन्मोत्सव’ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म को सम्मानित कर समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सकारात्मक सोच को और अधिक मजबूत करना रहा।
सीएमएस डॉ. अजय राणा ने नवजात बालिकाओं को दी बेबी किट: कन्या सुमंगला योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में नया कदम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएस डॉ अजय राणा उपस्थित रहीं। उन्होंने अस्पताल में जन्मी 11 नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरित कीं और अभिभावकों से संवाद करते हुए उन्हें कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर बेटी अपने साथ नई उम्मीद, नई रोशनी और समाज के विकास की दिशा में नया संकल्प लेकर आती है, इसलिए उसके जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रिंकी रानी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी और जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता भी मौजूद रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा रखी।
नवजात बालिकाओं का स्वागत उत्सव के रूप में: परिवारों को सम्मानित कर दी गई पोषण, टीकाकरण और शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/thanks-to-the-efforts-of-jewar-mla/
कार्यक्रम के दौरान नवजात बालिकाओं के परिवारों को सम्मानित किया गया और उपस्थित माताओं को पोषण, टीकाकरण और बेटियों की शिक्षा संबंधी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर अस्पताल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। माहौल में उत्सव और गर्व का भाव झलकता रहा, जब प्रत्येक नवजात बालिका के आगमन को तिलक, पुष्पवर्षा और तालियों की गूंज के बीच स्वागत किया गया।
‘कन्या जन्मोत्सव’ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बेटियाँ केवल परिवार का गौरव नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं और उनके जन्म का उत्सव मनाना एक नई सामाजिक चेतना की शुरुआत है।