जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों से मंडी श्याम नगर से अस्तौली फाटक तक सड़क निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों को मिला राहत का तोहफ़ा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Thanks to the efforts of Jewar MLA Dhirendra Singh, the construction of the road from Mandi Shyam Nagar to Astoli Phatak has begun. This project brings a relief gift to the villagers IMAGE CREDIT TO REPORTER

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) जेवर क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नया आयाम देते हुए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बुधवार को ग्राम मंडी श्याम नगर से अस्तौली फाटक और काली मंदिर तक जाने वाले मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वर्षों से बदहाल इस सड़क के चलते ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ती थी। जलभराव और गड्ढों से भरी यह सड़क आम जन के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। अब ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा इस मार्ग का निर्माण लगभग 5 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा।

विधायक के प्रयासों से पुनर्निर्मित हुई सड़क: अब हजारों लोगों को मिलेगा आवागमन में आसानी और श्रद्धालुओं को काली मंदिर तक सीधी पहुंच

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-crime-news-man-was-shot-dead-near-the-district-jail-ann-3025299

यह सड़क पहले लोक निर्माण विभाग के अधीन थी, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई थी। विधायक के लगातार प्रयासों के बाद प्राधिकरण ने इसे पुनर्निर्माण के लिए मंजूरी दी। निर्माण पूरा होने के बाद मंडी श्याम नगर, अस्तौली और आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही यह मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीधे काली मंदिर से जुड़ता है, जिससे श्रद्धालुओं को भी अब सुगमता से पहुंचने की राह मिल जाएगी।

शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य जारी हैं। यह सड़क ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाएं ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और जनसमस्याओं का समाधान ही उनका प्राथमिक लक्ष्य है।

ग्रामवासियों का विधायक को धन्यवाद: सड़क निर्माण से क्षेत्र में विकास की नई राह, अब बारिश में कीचड़ और जलभराव की समस्या होगी हल

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-crime-news-man-was-shot-dead-near-the-district-jail-ann-3025299

ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जेवर विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अब लोगों को बारिश के दिनों में कीचड़ और जलभराव से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र का यातायात और व्यापार दोनों ही सुगम हो जाएंगे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने भी विधायक के जनसेवा भाव की सराहना की और विकास कार्यों में सहयोग का संकल्प दोहराया।

Share This Article
Leave a comment