गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने लोगों को डराने के लिए तमंचा रखने वाले विष्णु भाटी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने विष्णु पार्टी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अभियुक्त मोहम्मद इब्राहिम अली को भी गिरफ्तार किया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी।
लेबर चौक से अवैध तमंचा के साथ 19 वर्षीय विष्णु भाटी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
लेबर चौक से 19 वर्षीय विष्णु भाटी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस ने अग्रवाल स्वीट के पास चेकिंग के दौरान 39 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम अली को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10 दिन पहले लाजपत नगर से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में विष्णु भाटी ने बताया कि इलाके में अपना रौब जमाने के लिए वह अपने पास तमंचा रखता और तमंचे के दम पर ही लोगों को डराता धमकता।
