लोगों को डराने के लिए तमंचा रखने वाले विष्णु भाटी को शालीमार गार्डन पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल चोर भी दबोचा

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Vishnu Bhati, Who Carried a Gun to Intimidate People, Arrested by Shalimar Garden Police; One Motorcycle Thief Also Caught IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने लोगों को डराने के लिए तमंचा रखने वाले विष्णु भाटी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने विष्णु पार्टी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अभियुक्त मोहम्मद इब्राहिम अली को भी गिरफ्तार किया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी।

लेबर चौक से अवैध तमंचा के साथ 19 वर्षीय विष्णु भाटी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/fight-over-changing-jeans-in-ghaziabad-136114061.html

लेबर चौक से 19 वर्षीय विष्णु भाटी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस ने अग्रवाल स्वीट के पास चेकिंग के दौरान 39 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम अली को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10 दिन पहले लाजपत नगर से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में विष्णु भाटी ने बताया कि इलाके में अपना रौब जमाने के लिए वह अपने पास तमंचा रखता और तमंचे के दम पर ही लोगों को डराता धमकता।

WhatsApp Image 2025 10 07 at 8.37.49 PM 1
Share This Article
Leave a comment