शालीमार गार्डन पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, 8 अभियुक्त गिरफ्तार, 7 महिलाओं को किया रेस्क्यू

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Shalimar Garden Police Bust Prostitution Racket, Arrest 8 Accused, Rescue 7 Women IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने सर्च रेस्क्यू अभियान के तहत होटल ऑर्चिड इन पर छापा मारकर देह व्यापार करने वाले 8 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 7 महिलाओं को भी रेस्क्यू किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित 4450 रूपये नगद व आपत्तिजनक साम्रगी बरामद। खास बात यह है कि होटल ऑर्चिड इन का मालिक दीपक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल ऑर्चिड इन में महिलाओं से जबरदस्ती अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 गिरफ्तार, 7 महिलाओं को रेस्क्यू, देह व्यापार का पर्दाफाश

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-passenger-s-bag-stolen-in-ghaziabad-roadways-bus-laptop-and-important-documents-missing-201759758166415.html

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 8 अभियुक्त इंतजार, योगेंद्र, प्रीतम, भूपेंद्र, शिवम, निखिल, अंकुश और अंकुश पुत्र रवि को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 7 महिलाओं को रेस्क्यू भी किया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि होटल ऑर्चिड इन का मालिक दीपक है। योगेंद्र और इंतजार महिलाओं को बहला फुसलाक कर होटल पर लाते थे और उन्हें ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार करवाते थे। देह व्यापार के लिए ग्राहकों से भी वह खुद ही संपर्क किया करते थे।

Share This Article
Leave a comment