ऑपरेशन लंगड़ा : पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Operation Langda: Police Arrest Two Robbers in Encounter, One Sustains Gunshot Injury in Leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना अंकुर विहार और थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में दो अभियुक्त मंगल और मोहन को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना अंकुर विहार व थाना ट्रोनिका सिटी की पुलिस टीम संयुक्त रुप से रामलीला ग्राउण्ड के पास गढी कट्टैया कट खन्नानगर में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर गढी कट्टैया की तरफ दादी भोई मैरिज होम की तरफ आते हुये दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा पुलिस ने किया तो उनके द्वारा मोटरसाईकिल स्पलेन्डर न रोक कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाईकिल मोड कर भागने लगे।

पुलिस मुठभेड़ में घायल दो आरोपित गिरफ्तार, 54,500 रुपये व मोटरसाइकिल बरामद

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-passenger-s-bag-stolen-in-ghaziabad-roadways-bus-laptop-and-important-documents-missing-201759758166415.html

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मोटरसाईकिल पर सवार दोनो व्यक्ति के पैर में गोली लगी, जिन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मंगल पुत्र कालूराम निवासी खोक्सा थाना झिझाना जनपद शामली और मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर झिझाना जनपद शामली बताया। पुलिस मुठभेड में घायल दोनो अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से स्नैचिंग की गयी घटनाओं के 54,500 रुपये व घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर मोटरसाईकिल बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर लूट व स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है और अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 06 at 7.23.38 PM
Share This Article
Leave a comment