ग्रेटर नोएडा में सड़कों से अवैध ठेली-पटरी हटाने का अभियान, 12 ठेलों को किया जब्त

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Campaign to Remove Illegal Carts and Stalls from Roads in Greater Noida; 12 Carts Seized IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर के वेस्ट हिस्से में सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी और खोखा व्यवस्थाओं पर प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक तक अवैध रूप से फैली ठेली-पटरी, झुग्गी और अस्थायी दुकानों को हटाने का अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 12 ठेली-पटरी जब्त की गई।

सड़कों पर बेहतर यातायात के लिए सन्नी यादव की टीम ने किया सख्त कदम

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-passenger-s-bag-stolen-in-ghaziabad-roadways-bus-laptop-and-important-documents-missing-201759758166415.html

अर्बन सर्विसेज विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मैनेजर शुभांगी तिवारी और सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता सहित पूरी टीम शामिल रही। विभाग ने बताया कि सड़कों पर ठेली-पटरी लगने से यातायात बाधित होता है और जनता की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया।

प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशों के अनुरूप यह अभियान जारी रहेगा। सड़कों के किनारे अवैध रूप से ठेली-पटरी लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसे उल्लंघनों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। यह अभियान शहर की साफ-सुथरी छवि बनाए रखने और नागरिकों को सुरक्षित, बाधारहित यातायात सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment