डासना जेल के बंदी को भागने की साजिश में दो सिपाही गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Two police officers have been arrested for conspiracy to help a prisoner escape from Dasna Jail IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कविनगर थाना पुलिस ने पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाहियों सचिन और राहुल कुमार को डासना जेल के केदी को फरार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर डासना जेल में बंद बंदी को भगाने की साजिश रची थी। दोनों सिपाही जेल से हवालात में बंदियों की पेशी ड्यूटी पर तैनात थे और बीती 4 अक्टूबर को यह दोनों डासना जेल पहुंचे थे। इन्होंने वहां मौजूद 6 बंदियों में से केवल एक बंदी बिजेंद्र को नोएडा पेशी पर ले जाने की ज़िद की। दोनों सिपाहियों के जिद करने पर जेल अधीक्षक को शक हुआ और उन्होंने जांच करनी शुरू की। जांच में सामने आया कि दोनों सिपाही निजी गाड़ी से बंदी को लेने पहुंचे थे और उस दिन गौतमबुद्धनगर पेशी के लिए उनकी कोई आधिकारिक रवानगी पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं थी।

कविनगर पुलिस में बड़ा घोटाला: दो सिपाहियों पर बंदी भगाने की साजिश का आरोप, गिरफ्तार

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-traffic-diversion-8-october-air-force-day-routes-blocked-local18-9700896.html

मामला संदिग्ध लगने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। मामले की जाँच करने के बाद आरआई पुलिस लाइन ने कविनगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि सिपाही सचिन और राहुल कुमार ने वंश नामक बंदी को भगाने की साजिश रची थी। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्या ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 05 at 8.26.51 PM
Share This Article
Leave a comment