गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मात्र 48 घंटे में अब्दुल रहमान के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त सुमित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड भी बरामद की। सुमित ने अब्दुल रहमान के कबाड़ के गोदाम में चोरी की वारदात के समय उसके सर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बीती 1 अक्टूबर 2025 को थाना ट्रॉनिका सिटी पर 58 वर्षीय अब्दुल रहमान के भाई ने उसकी हत्या के संबंध में शिकायत दी थी। हत्या का खुलासा करने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। हत्या के आरोप में सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आलाकत्ल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नशे की लत और हत्या की साजिश: गोदाम में चोरी के दौरान अब्दुल की हत्या कर फरार हुआ सुमित
पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशा करने के लिए उसने अब्दुल के कबाड़ के गोदाम में पीतल व तांबे का सामान देखा था। सामान को चोरी करने के लिए उसने योजना बनाई और जिस समय अब्दुल सो रहा था वह गोदाम में दाखिल हो गया। सामान की आवाज सुनकर अब्दुल जाग गया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। हड़बड़ाहट में उसने वहां पड़ी लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर अपनी ठेली व सामान वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।