गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ में लूट, छीनैती, चोरी की वारदात करने वाले 2 अभियुक्त शिवा और मुकेश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में शिवा को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर दो छीने गये मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटर साइकिल, अवैध अस्लाह, कारतूस और 2100 रुपए नगद बरामद किए। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आर्य फार्म हॉउस के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। दोनों को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड़ कर भागने लगे और तेज रफ़्तार होने के कारण फिसल गए।
चोरी और छिनतई की साजिश: पुलिस से मुठभेड़ में घायल शिवा, अपराधियों की गिरफ़्तारी से नए खुलासे
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा तो पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शिवा के पैर में गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों पहले मोटरसाइकिल चोरी करते और चोरी की मोटरसाइकिल से भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगिरों से पर्स, मोबाइल व छीन झपट लेते।
