स्कूली छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर वाहन चालकों को दिया सुरक्षित चलने का संदेश

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
School girls teamed up with traffic police to spread the message of safe driving to motorists IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस लगातार बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के चालान करते हुए उन्हें सुरक्षित चलने के लिए जागरुक कर रही है। शुक्रवार को स्कूली छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ रोड पर उतरकर वाहन चालकों को जागरुक करते हुए सुरक्षित चलने का संदेश दिया। इतना ही नहीं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 568 वाहन चालकों के चालान भी किए गए। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूली बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस वर्किंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें फील्ड वर्किंग का अनुभव भी दिया जा रहा है।

इंग्राहम इंस्टीट्यूट की छात्राओं का ट्रैफिक सुरक्षा अभियान: 568 चालान और नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/new-initiative-to-stop-corruption-in-traffic-136080079.html

इंग्राहम इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि वह बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाये और तीन सवारी नहीं बैठाये। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते हुए फोन का इस्तेमाल नहीं करने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 568 वाहन चालकों के चालान करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया गया।

Share This Article
Leave a comment