सिंभावली पुलिस मुठभेड़ : गौकश घायल गिरफ्तार, अवैध हथियार और बाइक बरामद

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Sinhavali police encounter: Injured cattle thief arrested, illegal weapons and bike recovered IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्त चेकिंग के दौरान हुई सनसनीखेज मुठभेड़ में एक गौकश घायल अवस्था में धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और रस्सी बरामद हुई। घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हलचल मचा दी है।

संदिग्ध बाइक सवार की पुलिस से मुठभेड़: गोली लगने के बाद गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/robotic-sewer-cleaning-begins-in-ghaziabad-136065190.html

पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना सिंभावली प्रभारी महेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम गांव वैठ के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार एक संदिग्ध दिखाई दिया। रुकने के संकेत पर वह बाइक तेज़ गति से भगाने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को टांग में गोली लगाकर घायल किया और तुरंत गिरफ्तार किया।

जांच में सामने आया कि गिरफ्तार व्यक्ति शाहरूख पुत्र नफीस गांव वैठ का निवासी है। शाहरूख पर गौकशी समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। घायल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सतर्क पुलिस की कार्रवाई: सीओ स्तुति सिंह ने अवैध गतिविधियों पर सख्त चेतावनी दी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/robotic-sewer-cleaning-begins-in-ghaziabad-136065190.html

गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। पुलिस ने कहा कि ऐसे कदमों से अवैध गतिविधियों में लगे लोगों के लिए चेतावनी है और भविष्य में भी किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मुठभेड़ ने स्थानीय लोगों में राहत की भावना पैदा की है, वहीं पुलिस की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी सुरक्षा चेकिंग और सघन अभियान जारी रहेंगे ताकि अपराधियों के लिए क्षेत्र सुरक्षित रह सके।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 8.39.03 PM
Share This Article
Leave a comment