हापुड़ (शिखर समाचार)
हाफिजपुर पुलिस की पैनी निगरानी और चेकिंग के दौरान एक कार में सवार तीन संदिग्धों और पुलिस के बीच अचानक हुई मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी जबकि सभी तीनों को पकड़ कर उनके पास से चोरी का सामान और कार बरामद कर ली गई।
हाफिजपुर में हुई ताबड़तोड़ मुठभेड़: दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
मामले के अनुसार हाफिजपुर पुलिस ब्रजनाथपुर नहर पुल के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान एक कार संदिग्ध चाल में वहां से गुजरती दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही कार को रोकने का प्रयास किया, उसमें सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तंबू और गाड़ी बरामद की गई।
गिरफ्तार बदमाशों ने किया मंदिरों से चोरी का खुलासा: सीओ अनिता चौहान का बयान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-the-auspicious-occasion-of-navratri-ims/
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हापुड़ के गांव गिनोरा शेख निवासी मोहम्मद, सद्दाम खान और योगेश हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नियमित तौर पर मंदिरों से चोरी करते थे। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा स्थित हनुमान मंदिर से उन्होंने घंटा और त्रिशूल चोरी किए थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनकी चोरी की गई वस्तुओं की खोज में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और मंदिरों को चोरों से बचाने के लिए आगे भी विशेष निगरानी जारी रहेगी।