गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए महिला पुलिसकर्मी लगातार आमने-सामने की मुठभेड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की महिला पुलिस टीम ने मुठभेड़ में मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में जाहिद को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशान देही पर अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, 25 एटीएम कार्ड और 5100 रुपए नगद बरामद किए। खास बात यह है कि नकली करेंसी सप्लाई मामले में एसटीएफ मोहम्मद जाहिद को जेल भेज चुकी है और एटीएस भी जाहिद की तलाश में लगी हुई थी।
महिला पुलिस टीम की बहादुरी: शातिर एटीएम फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में महिला पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान केटीएम बाइक पर सवार दो अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए। अभियुक्तों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे और तेजी से बाइक चलाने के कारण फिसल कर नीचे गिर गए। महिला पुलिस टीम ने जब दोनों को गिरफ्तार करना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में जाहिद के पैर में गोली लगी और मौके से इरशाद को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अपराधी एटीएम फ्रॉड करने में एक्सपर्ट है और उन्होंने कुछ दिन पहले ही थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर डेढ़ लाख रुपए का फ्रॉड किया था। पकड़े गए जाहिद को एसटीएफ की टीम जाली करेंसी सप्लाई के मामले में पहले भी जेल भेज चुकी है। इसके अलावा इनका 1 साथी अभी फरार है, जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। तीनों इतने शातिर है कि कई सालों से लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर अनेकों ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह बुजुर्ग व कम एटीएम चलाने वालों को चिन्हित करते और उनके पीछे एक-एक करके एटीएम सेंटर में दाखिल हो जाते। एटीएम होल्डर को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल देते और मौके से फरार हो जाते थे।
