ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिला हॉल-3 का सर्वश्रेष्ठ स्टॉल अवार्ड

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
In Trade Show 2025, Greater Noida Authority won the Best Stall Award for Hall-3 IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी अलग पहचान दर्ज कराई है। प्राधिकरण को हॉल-3 के बेस्ट स्टॉल की श्रेणी में अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। प्राधिकरण की ओर से एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने पुरस्कार ग्रहण किया।

सीईओ और एसीईओ की दिशा में ग्रेटर नोएडा के विकास को नई पहचान देने वाला स्टॉल डिज़ाइन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/three-youths-sleeping-at-ramlila-were-crushed-by-a-car-136047491.html

सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन में और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में तैयार की गई टीम ने स्टॉल के डिजाइन और प्रस्तुति को विशेष स्वरूप दिया। डिजाइन की अंतिम स्वीकृति एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह की समिति ने दी थी। स्टॉल में ग्रेटर नोएडा के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और भविष्य की योजनाओं का संपूर्ण चित्रण किया गया।

प्राधिकरण के स्टॉल में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को प्रमुखता से दर्शाया गया। प्रदर्शनी का सर्वे करने आई विशेषज्ञ टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रदर्शन को सबसे व्यवस्थित और आकर्षक माना। इसी आधार पर उसे सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का अवार्ड दिया गया।

युवाओं को आकर्षित करने वाली अनोखी स्टॉल विशेषताएँ: तकनीकी और रचनात्मकता का एक बेहतरीन संगम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/seva-fortnight-special-cleaning-campaign/

स्टॉल की विशेषताओं में अनोमॉर्फिक एलईडी वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड एलईडी क्यूब, क्विज और पजल गेम, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वीआर सिमुलेटर गेम और लाइव मग पेंटिंग शामिल रहे। इन अनोखे प्रयोगों ने खासतौर से युवाओं को आकर्षित किया और पूरे आयोजन के दौरान स्टॉल पर भीड़ उमड़ती रही।

यह सम्मान न सिर्फ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रचनात्मक सोच और तकनीकी प्रस्तुति का प्रमाण है बल्कि प्रदेश में तेजी से बढ़ते औद्योगिक और शहरी विकास की दिशा को भी स्पष्ट करता है।

Share This Article
Leave a comment