गाजियाबाद (शिखर समाचार)। संपत्ति के लालच में गाजियाबाद में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां युवराज ने अपने चाचा मनवीर की संपत्ति हड़पने के लिए उनके 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्य की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। थाना खोड़ा पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना खोड़ा पर लक्ष्य के लापता होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। लक्ष्य को बरामद करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की जाँच के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। लक्ष्य की हत्या करने वाले उसके चचेरे भाई युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या का खुलासा: चाचा की संपत्ति के लिए सुनसान इलाके में गला दबाकर की गई वारदात
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/judge-praveen-jain-last-day-at-consumer-forum/
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट और कपड़े बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त युवराज ने बताया कि वह 12वीं पास है और केबिन क्रूज का डिप्लोमा कर चुका है। उसके चाचा के 25 गज के मकान का सौदा उसने 25 लाख रुपए में कराया था, जिसके 3 लाख रुपए चाचा मानवीर को मिले थे। उसने अपने चाचा से 3 लाख रुपए उधार लेकर क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर दिए थे। चाचा उससे लगातार 50 हजार रुपए मांग रहे थे। पैसे वापस नहीं देते हुए चाचा की संपत्तियों का वारिस बनने के लिए वह पहले चाचा के घर गया और चाचा से बैंक की पासबुक ले ली। इसी दौरान उसने लक्ष्य को अपने साथ पिक्चर देखने के लिए राजी कर लिया। पिक्चर दिखाने के बहाने वह उसे सुनसान इलाके में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी व ईंट से लगातार वार किए। लक्ष्य की हत्या करने के बाद उसने दिल्ली के एक मॉल में पिक्चर देखी और उसके बाद चाचा के घर जाकर लक्ष्य को ढूंढ़ने में जुट गया।