गाजियाबाद (शिखर समाचार) मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का चाणक्य ऑडिटोरियम रविवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब संस्थान ने पीजीडीएम (2023-25) बैच के छात्रों का 27वां वार्षिक दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रीति से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. (डॉ.) वी.एस. सहाय, गेस्ट ऑफ ऑनर वॉकहार्ड लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं फाउंडर डॉ. हुजैफा खोराकीवाला, मंगलम सीमेंट लिमिटेड के प्रेसिडेंट (एस एंड एम) कौशलेश माहेश्वरी, आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा, निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार और पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल मौजूद रहे।
आईटीएस एजुकेशन ग्रुप: करियर के साथ जिम्मेदारी का संदेश युवाओं के लिए
आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस अवसर को संस्थान और छात्रों के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि युवाओं को केवल करियर तक सीमित न रहकर मानवीय मूल्यों के साथ समाज और राष्ट्र के लिए भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने अपनी स्वागत भाषण में संस्थान की उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर कौशलेश माहेश्वरी ने जीवन में पॉजिटिव एटीट्यूड, समय का प्रबंधन और मूल्यों पर आधारित नेतृत्व को सफलता का मंत्र बताया। वहीं डॉ. हुजैफा खोराकीवाला ने छात्रों को ग्रोथ माइंडसेट अपनाने, कड़ी मेहनत करने और आत्मप्रबंधन की आदत विकसित करने की सीख दी। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) वी.एस. सहाय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती प्रतिष्ठा और मिशन 2047 के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को देश के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पीजीडीएम रैंक होल्डर्स को स्वर्ण-रजत-ताम्र पदकों से सम्मानित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/judge-praveen-jain-last-day-at-consumer-forum/
समारोह के सबसे प्रतीक्षित क्षण में डॉ. अनुषा अग्रवाल ने पीजीडीएम के रैंक होल्डर्स के नामों की घोषणा की। हिमांशु मठपाल को प्रथम स्थान पर स्वर्ण पदक, मनीष प्रसाद को द्वितीय स्थान पर रजत पदक और केशव को तृतीय स्थान पर ताम्र पदक से सम्मानित किया गया। वहीं स्पेशलाइजेशन क्षेत्रों में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले निशु यादव (मार्केटिंग), मोहम्मद इकबाल हुसैन (फाइनेंस), सर्वेश एन. भटनागर (एचआर), लखराना सिंह (आईबी), नरेंद्र कुमार (आईटी) और नरेंद्र कुमार सिंह (ऑपरेशंस) को भी स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शेष सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाणपत्र अतिथियों के हाथों भेंट किए गए।
समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद ग्रुप फोटोग्राफी और सामूहिक भोज ने इस यादगार दिन को और भी खास बना दिया। परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने लायक था, जहां हर छात्र अपने सहपाठियों को बधाई देता नज़र आया। यह दिन न केवल संस्थान के लिए बल्कि छात्रों के जीवन में भी एक नई शुरुआत और नई उड़ान का प्रतीक बन गया।
