गाजियाबाद (शिखर समाचार)। राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर हर रोज लगने वाले भीषण जाम से राहत दिलाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या ने जाम की समस्या को विकराल बना दिया था। इसी समस्या का स्थायी समाधान निकालने के उद्देश्य से प्राधिकरण की टीम ने प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन के नेतृत्व में, अपर पुलिस आयुक्त यातायात सचिदानंद और उनकी संयुक्त टीम के साथ सड़कों का निरीक्षण किया।
जाम से निजात के लिए नया रोड प्लान: यू-टर्न और कट्स में बड़े बदलाव जल्द लागू
निरीक्षण के दौरान जाम की जड़ कारणों को समझने के लिए जगह-जगह वाहनों की आवाजाही का जायजा लिया गया। इसमें यह तय किया गया कि किन यू-टर्न को बंद करना होगा, किन्हें स्थानांतरित करने की आवश्यकता है और किन स्थानों पर नए कट या यू-टर्न बनाए जाने चाहिए। टीम ने आपसी सहमति से कुछ कट बंद करने और कुछ नए कट व यू-टर्न बनाने का निर्णय लिया। जल्द ही प्राधिकरण की ओर से नया सड़क डिज़ाइन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद इस पर तेजी से काम शुरू होगा।
जाम मुक्त शहर की ओर कदम: करोड़ों की बड़ी सड़क परियोजनाएं जल्द होंगी पूरी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tough-crackdown-on-drug-trade-in-preparation/
प्राधिकरण का कहना है कि जाम से निजात दिलाने के लिए केवल अस्थायी उपाय नहीं बल्कि स्थायी और ठोस समाधान तैयार किया जा रहा है। इसी दिशा में कई सड़क परियोजनाओं पर भी काम तेज किया गया है। लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी बंधा रोड का निर्माण किया जा रहा है, जो नूरनगर से राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगी। इसके अलावा डी सेक्शन से आउटर रिंग रोड तक सीधा संपर्क देने वाली सड़क का काम भी प्रस्तावित है, वहीं प्रसिद्ध ‘हम-तुम रोड’ के निर्माण का टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

इसी क्रम में विभिन्न जोनल आउटर रिंग रोड परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इन योजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल राजनगर एक्सटेंशन बल्कि पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लोगों को घंटों के जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम और व्यवस्थित हो जाएगा।